'कांग्रेस के नेतृत्व में टुकड़े-टुकड़े गैंग दिल्ली में अशांति के लिए जिम्मेदार'- Amit Shah

गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी एक कानून सीएए लागू किया गया. मैं पूरी जिम्मेदारी से कहना चाहता हूं कि विपक्ष ने दिल्ली को गुमराह करने और दिल्ली में अशांति फैलाने का काम किया. कांग्रेस के नेतृत्व में टुकड़े टुकड़े गैंग ने दिल्ली में लोगों को गुमराह किया. कांग्रेस की कार्यसंस्कृति तो थी ही दिल्ली सरकार उससे भी दो कदम आगे निकल गई. नरेन्द्र मोदी जी ने जो दिल्ली के विकास का नक्शा खींचा है, समयबद्ध तरीके से उन कामों को पूरा करने की प्लानिंग भी की गई है. विकास के काम करने की नई संस्कृति देश की जनता के सामने प्रधानमंत्री जी ने रखी है.