भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 9वीं बार सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय क्रिकेट टीम ने अथर्व अनकोलेकर और कार्तिक त्यागी के शानदार प्रदर्शन के दम पर अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट पर 233 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कंगारू की 159 रन ही बना पाई। मौजूदा भारत ने 9वीं बार अंडर 19 विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई है।


अथर्व ने भारत के लिए नाबाद 55 रन की पारी खेली जबकि कार्तिक ने चार अहम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने 8 ओवर में महज 24 रन देकर 4 विकेट लेकर मैच भारत की तरफ मोड़ दिया। आकाश सिंह ने 8.3 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम फैनिंग ने सबसे ज्यादा 75 रन की पारी खेली।